Chhapra: छपरा स्पोर्टिंग क्लब श्यामचक के तत्त्वाधान में जगलाल चौधरी कॉलेज मैदान पर एकदिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर, श्यामचक, मुकरेरा एवं बसडीला की टीमों ने भाग लिया.
पहले सेमीफाइनल में श्यामचक ने मुकरेरा को 3-0 से एवं ईसीआर हाजीपुर ने बसडीला को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में ई सी आर हाजीपुर ने श्यामचक को 2-1 से हराकर जीत हासिल की.
मैन ऑफ द मैच श्यामचक के आशीष को एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट ई सी आर के पंकज कुमार को दिया गया. पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार ने किया. इस अवसर पर हरेंद्र दास, जहाँगीर खान, मुकेश कुमार यादव, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, मुनमुन कुमार, अमित सौरभ, ओम प्रकाश, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, विनय कुमार सहित सैकड़ो खेल प्रेमी उपस्थित थे.