4 फरवरी को अंडर-7 एवं 9 शतरंज प्रतियोगिता का होगा आयोजन

4 फरवरी को अंडर-7 एवं 9 शतरंज प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में छोटा तेलपा स्थित आई डिस्कवरी किड्स कॉलेज में दिनांक 4 फरवरी (रविवार) को छपरा जिला अंडर-7 एवं 9 शतरंज प्रतियोगिता आयोजित होगी.

अंडर-7 में 1 जनवरी 2011 या उसके बाद जन्मे तथा अंडर -9 में 1 जनवरी 2009 या उसके बाद जन्मे बालक एवं बालिका भाग ले सकेंगे. बालक एवं बालिकाओं का वर्ग अलग -अलग होगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु एक आयोजन समिति बनाई गई. जिसमें शाहिद जमाल को आयोजन अध्यक्ष एवं सौरव भारती को संयोजक बनाया गया है.

संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि इस प्रतियोगिता से प्रत्येक वर्ग में चयनित प्रथम दो खिलाड़ी अर्थात कुल 8 खिलाड़ी राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे. संयुक्त जनसंपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने बताया कि भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के पास आयु प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. संयुक्त सचिव यशपाल कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता एक दिवसीय होगी जिसका उद्घाटन प्रातः 9:00 बजे तथा समापन सह पुरस्कार वितरण शाम 4:00 बजे होगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें