UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम ने तोड़ा Rohit Sharma के छक्कों का रिकॉर्ड

UAE के कप्तान मुहम्मद वसीम ने तोड़ा Rohit Sharma के छक्कों का रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 2 सितंबर (हि.स.)। शारजाह में सोमवार को खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला मुकाबले में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। वसीम ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

यूएई की पारी के तीसरे ओवर में वसीम ने अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब-उर-रहमान की गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़कर यह उपलब्धि अपने नाम की।

वसीम ने मैच में 37 गेंदों में 67 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के लगाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। यूएई टीम 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 150 रन ही बना सकी।

मुहम्मद वसीम के नाम बतौर कप्तान अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 110 छक्के हैं।

इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने बतौर कप्तान 35 मैचों में 105 छक्के लगाए थे। अब वसीम 110 छक्कों के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

टी20आई में बतौर कप्तान सर्वाधिक छक्के:

110 – मुहम्मद वसीम (यूएई)

105 – रोहित शर्मा (भारत)

86 – इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड)

82 – आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)

79 – कादोवाकी फ्लेमिंग (जापान)

69 – जोस बटलर (इंग्लैंड)

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें