नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.)। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप से पहले अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। पिछले पांच से छह हफ्तों से वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिहैब पर थे।
सूर्यकुमार ने इस साल जून में आईपीएल के 18वें सीज़न के बाद जर्मनी के म्यूनिख में सफलतापूर्वक स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी। भारत लौटने के बाद उन्होंने लगातार सीओई में रिहैब किया।
बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने कहा— “अभी मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। पिछले छह हफ्ते बेहतरीन प्रोसेस और रूटीन के साथ बीते हैं और अब काफी बेहतर महसूस हो रहा है।”
उन्होंने बताया कि यह चोट आईपीएल के अंत के करीब सामने आई थी और यह पिछले साल वाली चोट जैसी ही थी। जांच के बाद एमआरआई में यह स्पष्ट हो गया और फिर सर्जरी का निर्णय लिया गया। सूर्यकुमार ने कहा कि रिकवरी को लेकर वह तैयार थे और अब मैं पूरी तरह फिट महसूस कर रहा हूं।
भारतीय कप्तान ने सीओई की सुविधाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “यहां का जिम इतना बड़ा है कि एक साथ 30-35 खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकते हैं। यहां मौजूद उपकरण एथलीट्स के लिए बेहद उपयोगी हैं। न सिर्फ रिहैब बल्कि कोई भी अनुबंधित या लक्षित खिलाड़ी यहां आकर ट्रेनिंग कर सकता है। यहां 60-70 विकेट्स प्रैक्टिस के लिए हैं और तीन ग्राउंड्स भी मौजूद हैं। यह वाकई लंबे समय में देखी गई सबसे बेहतरीन सुविधा है।”
सूर्यकुमार यादव अब एशिया कप 2025 में भारत की कमान संभालते नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा और भारत अपने अभियान की शुरुआत अगले दिन यानी 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा।