महिला फुटबॉल मैच में सिवान ने छपरा को 4-1 से हराया
Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में सारण फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे सारण खेल महोत्सव के दूसरे दिन आज एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
इसमें छपरा और सिवान के टीमों के बीच एक दिवसीय फुटबॉल मैच खेला गया. इसमें सिवान टीम ने 4-1 से विजयी हुई. टूर्नामेंट में निर्णायक अमृतांशु भूषण ,लाइन मैन सरिता कुमारी, जफरूला खान फोर्थ अम्पायर उमेश सिंह थे. कमेंट्री सुरेश सिंह, विभूति नारायण शर्मा और मनिंदर सिंह कर रहे थे. पारितोषिक वितरण समारोह में विजेता टीम को छपरा के अनुमंडल पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी ने ट्राॅफी प्रदान किया.
उपविजेता टीम छपरा को सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर और प्रोफेसर पूनम सिंह ने संयुक्त रूप से ट्राॅफी प्रदान किया. बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह और व्यवस्था प्रमुख ओमप्रकाश गुप्ता ने दिया। मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि कहा कि खेल से टीम भावना और अनुशासन के साथ शारीरिक व बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल राष्ट्रीय भावना से खेलें, हार जीत तो लगा ही रहता है.
बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सदैव प्रशंसा के पात्र होते हैं एवं दर्शकों के बधाई के भी पात्र होते हैं. इस अवसर पर श्री सेंगर ने कहा कि यह आयोजन छपरा के खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, ऐसी हमारी आशा है। इस दौरान अन्य अतिथियों ने दर्शकों को संबोधित करने के साथ-साथ खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. खेल के अंत तक मैदान के चारों तरफ दर्शकों की भीड़ लगी रही.
मौके पर मदन मोहन सिंह, सीए अमित कुमार, राजन प्रसाद यादव, रवि राय, शिवजी राय, सुशील कुमार सिंह, अनु सिंह, तारा देवी, कुसुम देवी, मीरा देवी, रामजी चौहान, नंदन कुमार सुनिता देवी, छठीलाल प्रसाद, कैसर अनवर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.