दूसरा टी20 मैचः रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया

दूसरा टी20 मैचः रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया

चेन्नई, 25 जनवरी (हि.स.)। पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 72 रन की नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

इंग्लैंड की ओर से मिले 166 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए भारत ने चार गेंद शेष रहते हुए दो विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने पहला विकेट दूसरे ओवर में गंवाया, जब अभिषेक शर्मा 6 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद संजू सैमसन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फेल साबित हुए और मात्र 12 रन बना सके। हार्दिक पांड्या भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 7 रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए।

भारतीय टीम का एक छोर से विकेट लगातार गिरता रहा लेकिन दूसरे छोर पर तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाले रखा और जरूरी रन गति को कभी नीचे नहीं आने दिया। उन्होंने 55 गेंदों में 72 रन की नाबाद पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर ने 26 रन अहम पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए ब्रेयडन कार्स ने तीन विकेट चटकाए। वहीं जोफ्रा ऑर्चर, मार्क वुड, आदिल राशिद, जैमी ओवर्टन और लियम लिविंगस्टन को एक-एक विकेट मिल।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इंग्लैंड की शुरुआत खराब हुई थी, लेकिन जोस बटलर ने टीम की वापसी करवाई। बटलर ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए। ब्रेयडन कार्स ने 31 रनों की और जैमी स्मिथ ने 22 रनों की पारी खेली।

भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को दो-दो सफलता मिली। वहीं अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा के खाते में एक-एक विकेट रहा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें