सारण खेल महोत्सव: सारण प्लेयर्स लीग के तीसरे दिन हुए दो मैच

सारण खेल महोत्सव: सारण प्लेयर्स लीग के तीसरे दिन हुए दो मैच

Chhapra: सारण खेल महोत्सव के बैनर तले सारण प्लेयर्स लीग के तीसरे दिन सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर के देखरेख में त्रिशूल एकेडमी बनाम हाईटेक दहियावां के बीच पहला मैच संपन्न हुआ। पहले मैच का उद्घाटन जे पी सेनानी भरत सिंह के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ किया गया।

जिसमें हाईटेक दहियावा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में कुल 140 रन बनाए। अनुरेश ने 20 गेंद पर 41 रन, हर्ष राज ने 32गेंद में 21 रन कुल स्कोर में सहभागिता निभाए। वहीं इनके जवाब में त्रिशूल एकेडमी ने 140 रन के स्कोर का पीछा करते हुए मात्र 94 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गए ।

हाईटेक दहियावा के तरफ से हर्ष राज ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए वही शुभम ने भी चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच हर्ष राज घोषित हुए।

ही आज के दूसरे मैच नैनी रॉयल बनाम एस एस आर के बीच हुआ। मैच का विधिवत उद्घाटन डीपीओ सारण राहुल एवं हरे राम शास्त्री के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। नैनी रॉयल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नैनी रॉयल ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाया जिसमें गौरव 33 गेंद पर 48 रन प्रवीण 22 गेंद पर 23 रन प्रशांत ने 15 रन गुड्डू ने 13 रन गजल मोहम्मद 15 रन का योगदान दिया । वहीं एस एस आर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंशुमान ने दो विकेट अंकित, रोशन, एवं मयंक ने एक-एक विकेट लिए। एस एस रॉयल ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 83 रन ही बना पाए इस मैच के मैन ऑफ द मैच गजाल मोहम्मद घोषित किया गए।

इस अवसर पर विभूति नारायण शर्मा, संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, राजन प्रसाद यादव, रवि राय, चंदन शर्मा, सुजीत कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, मनिंदर कुमार सिंह, सुशील सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मीरा देवी, भाजपा महामंत्री धर्मेन्द्र साह, सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी उर्फ अनु सिंह आदि उपस्थित थे।  इस मैच में स्कोरर के रूप में कैसर अनवर उर्फ डब्लू अम्पायरिंग तैयब हुसैन और सचिन कुमार ने की। 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें