Chhapra: सारण खेल महोत्सव के बैनर तले सारण प्लेयर्स लीग के चौथे दिन सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर के देखरेख में नैनी रॉयल बनाम दहियावां टाइगर के बीच मैच हुआ।
मैच का उद्घाटनआज के मुख्य अतिथि सेल्स हेड नॉर्थ इंडिया गोल्डी मसाला के रामजी अग्रवाल, सी ए अमित कुमार, सतीश अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया अपने संबोधन में रामजी अग्रवाल ने बताया कि सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर के द्वारा सारण में युवाओं के लिए एक अच्छी शुरुआत की गई है जो आने वाले समय में निश्चित रूप से युवाओं में खेल का प्रति जान डालने की शुरुआत की गई हैं ।
नैनी रॉयल के कप्तान प्रशांत कुमार सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। नैनी रॉयल ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बनाएं जिसमें अनूप कुमार 52 रन प्रशांत कुमार सिंह 33 रन गजाल मोहम्मद 17 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए दहियावां टाइगर्स के तरफ से राज तिवारी 2 अमन 2 सचिन 1 ने विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी दहियावां टाइगर्स 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 70 रन पर ढेर हो गई ।
जिसमें अर्पित सिंह 14 परवेज अख्तर 9 अमन 9 अबरार 7 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए नैनी रॉयल के तरफ से अनूप 2 आरिफ 2आनन्द 2 गजाल प्रशांत अमित प्रवीण ने एक एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का खिताब अनुप कुमार को मिला।
क्रिकेट प्लेयर्स लीग के फाइनल का महा मुकाबला दहियावां लायंस बनाम नैनी रॉयल के बीच समय 10 बजे से होगा।
इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष बिहार क्रिकेट संघ के विभूति नारायण शर्मा, बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, राजन प्रसाद यादव, रवि राय, संयुक्त सचिव चंदन शर्मा, बिहार भारोत्तोलन संघ के महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह, मनिंदर कुमार सिंह, सुशील सिंह, सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी उर्फ अनु सिंह, पंकज कश्यप, किशोर कुणाल, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
इस मैच में स्कोरर के रूप में कैसर अनवर उर्फ डब्लू जी बीसीए से आए अंपायर तैयब हुसैन और सचिन कुमार ने मैच में अंपायर की भूमिका निभाई।