Chhapra: सारण प्लेयर्स लीग के पदाधिकारियों की एक बैठक कटहरी बाग में सम्पन्न हुई। बैठक में में आगामी दिसंबर में होने जा रहे टूर्नामेंट से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।
टूर्नामेंट को भव्य बनाने के लिए इस बैठक में कई निर्णय लिए गये। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी टीमों को सारण प्लेयर्स लीग में भाग लेने की एंट्री फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक रखी जाए। 20 अक्टूबर के बाद किसी भी टीम का एंट्री मान्य नहीं होगा।
सारण प्लेयर्स लीग के एंट्री के लिए बैंक अकाउंट नंबर में पैसा जमा कराना होगा और पैसा जमा करने के बाद उसकी रिसिप्ट मैनेजमेंट को दिखाने के बाद टीम को अपना प्लेयर लिस्ट तथा जर्सी नंबर साइज मैनेजमेंट कमेटी को उपलब्ध कराना होगा ताकि समय पर सभी खिलाड़ियों का ड्रेस उपलब्ध कराया जा सके।
ज्ञात हो कि सारण प्लेयर्स लीग का द्वितीय सीजन 15 से 22 दिसंबर के बीच छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, सचिव रविंद्र कुमार यादव, कोषाध्यक्ष राजन प्रसाद यादव, सारण क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव चंदन शर्मा, पूर्व सचिव सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।