Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आयोजित सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में सारण कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आज तीसरे मैच सम्राट क्रिकेट एकेडमी बनाम दिघवारा क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सम्राट क्रिकेट एकेडमी ने 28.3 ओवरो में 197 रन बनाए। जिसमें लोकेश शर्मा 56, नीलेश 42, जगजीत 24 और आनंद ने 19 रनो का योगदान दिया।
दिघवारा क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों ने जिसमे वसीम 3, सुभाम 3 और पंकज ने 2 विकेट चटकाए. जवाब में खेलने उतरी दिघवारा क्रिकेट एकेडमी की पुरी टीम महज 89 रन पर ढेर हो गई. जिसमें केवल प्रवीण ने 66 रनों का योगदान दिया. सम्राट क्रिकेट एकेडमी के तरफ से गेंदबाजी में आनंद 2, नीलेश 2, जगजीत 2, संदीप ने 2 विकेट हासिल किए. इस तरह से यह मैच सम्राट क्रिकेट एकेडमी ने दिघवारा क्रिकेट एकेडमी को 108 रनों से हराया. नीलेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. कल का मैच त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी पर्शोना और लायन क्रिकेट एकेडमी के बीच होगा.