Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आयोजित सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में सारण कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में आज मुख्य अतिथि आलोक बाबा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए. आज का 5 वा मैच ईगल क्रिकेट क्लब बनाम युवराज क्रिकेट क्रिकेट क्लब के बीच हुआ. जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ईगल क्रिकेट क्लब ने 21.1 ओवर में सभी विकेट गंवा कर 117 बनाए जिसमें विशाल राज 22, सुभम 22, विश्वजीत 18, चिराग 12 रनों का योगदान दिया.
युवराज क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए जिसमें अभिषेक 3, अश्विन 3 और रोहित ने 2 विकेट चटकाए. जवाब में खेलने उतरी युवराज क्रिकेट क्लब 27.5 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 117 रन ही बना सकी, जिसमें अश्विन 40 अजय 23 और रोशन ने 9 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए ईगल क्रिकेट क्लब के तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए अभय ने 24 रन देकर 5 विकेट लिए विशाल राज 3 और नीतीश ने 2 विकेट चटकाए. यह मैच टाई रहा कल का मैच दहियावां क्रिकेट एकेडमी सी बनाम मढ़ौरा के बीच होगा.