Chhapra: खेल प्रेमियों के लिये एक और खुशखबरी है। जल्द ही शहर में मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू होगा। जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत 5 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा। इसके लिए खेल विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
जिसके बाद जल्द ही छपरा में मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू हो जाएगा।
जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था। खेल विभाग,बिहार द्वारा 566.47 लाख (5 करोड़ 66 लाख 47 हजार) रुपये के तकनीकी प्राक्कलन के आलोक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत इस इंडोर स्टेडियम का निर्माण गर्ल्स स्कूल छपरा के परिसर में कराया जाएगा। इस स्टेडियम में चार बैडमिंटन कोर्ट के साथ-साथ मल्टी यूटिलिटी जिम एवं अन्य इंडोर खेलों की भी व्यवस्था होगी।
फोटो: प्रतीकात्मक चित्र