Chhapra: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 से 16 मई तक बिहार में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बिहार के पटना, गया, भागलपुर, राजगीर एवं बेगूसराय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार एवं जनजागरूकता हेतु सभी जिलों में टॉर्च टूर यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में यह टॉर्च टूर यात्रा आज छपरा पहुँची।
भिखारी ठाकुर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इसका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी छपरा सदर, जिला खेल पदाधिकारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं विभिन्न विधाओं के खिलाड़ी मौजूद थे।