आईपीएल 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर दर्ज की पहली जीत

आईपीएल 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर दर्ज की पहली जीत

गुवाहाटी, 26 मार्च (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को आठ विकेट से हराया। यह मैच बुधवार को असम के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां केकेआर ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 151/9 का स्कोर खड़ा किया। ध्रुव जुरेल (33), यशस्वी जायसवाल (29) और कप्तान रियान पराग (25) ने उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने उन्हें बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया। वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 17.3 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 153 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के हीरो रहे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, जिन्होंने नाबाद 97 रनों की लाजवाब पारी खेली। उन्होंने 61 गेंदों पर आठ चौके और छह छक्के लगाए। उनके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 22 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 और मोईन अली ने पांच रन जोड़े।

राजस्थान रॉयल्स के लिए यह लगातार दूसरी हार रही। टीम को अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

इस जीत के साथ केकेआर ने आईपीएल 2025 में अपना खाता खोल लिया, जबकि राजस्थान रॉयल्स को अब भी अपनी पहली जीत की तलाश है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें