#IPL2019: 18 दिसंबर को जयपुर में होगी नीलामी, 70 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

#IPL2019: 18 दिसंबर को जयपुर में होगी नीलामी, 70 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

नई दिल्ली: लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 2019 में होने वाले संस्करण से पहले खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी. बीसीसीआई ने सोमवार को यह घोषणा की. यह नीलामी एक दिन की होगी.

आईपीएल (IPL 2019) की नीलामी में इस बार सिर्फ 70 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इनमें 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. आठ टीमों के पास नीलामी में बोली लगाने के लिए कुल 145 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि है. इस बार आईपीएल की नीलामी की जगह भी बदली गई है. पिछली बार नीलामी बेंगलुरू में हुई थी.

2019 में आईपीएल का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों से भी टकरा सकता है. माना जा रहा है कि अगर ऐसा होता है तो 2019 आईपीएल के कुछ हिस्से या पूरे टूर्नामेंट का आयोजन भारत के बाहर हो सकता है. आईपीएल के इतिहास में दो बार ऐसा हो चुका है, जब लीग के सारे या कुछ मैच देश से बाहर खेले गए थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें