आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक रैंकिंग अपडेट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गईं हैं। वार्षिक अपडेट में मई 2020 से अब तक खेली गई सभी श्रृंखलाओं के परिणामों को लिया गया है, जिसमें मई 2022 से पहले पूरी हुई श्रृंखला को 50 प्रतिशत और बाद की श्रृंखला को 100 प्रतिशत पर आंका गया है।

भारत का रेटिंग अंक 119 से बढ़कर 121 हो गया है, क्योंकि मार्च 2020 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनकी 2-0 की हार की गणना नहीं की गई है। भारतीय टीम इससे पहले आखिरी बार दिसंबर 2021 में एक महीने के लिए शीर्ष पर पहुंची थी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम 122 रेटिंग अंक से घटकर 116 अंकों पर पहुंच गई है, क्योंकि 2019-20 में पाकिस्तान (2-0) और न्यूजीलैंड (3-0) पर उसकी घरेलू श्रृंखला जीत अब रैंकिंग में नहीं है, जबकि 2021-22 में इंग्लैंड पर उसकी 4-0 से मिली जीत की गणना आधा करके 50 प्रतिशत पर की गई है।

इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है। इंग्लैंड के 144 रेटिंग अंक हैं। अन्य रैंकिंग में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है, हालांकि 10वें स्थान पर काबिज जिम्बाब्वे ने पांच रेटिंग अंक हासिल किए हैं। अफगानिस्तान और आयरलैंड को रैंकिंग तालिका में जगह बनाने के लिए अभी पर्याप्त टेस्ट खेलने हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें