तीसरा राज्य स्तरीय चैंपियन मैच में भाग लेने वाली टीम को डॉ० प्रीतम यादव ने किया रवाना

तीसरा राज्य स्तरीय चैंपियन मैच में भाग लेने वाली टीम को डॉ० प्रीतम यादव ने किया रवाना

Chhapra: ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ सारण के खिलाड़ी तीसरा राज्य स्तरीय चैंपियन मैच खेलने गोपालगंज रवाना हुए। मैच 14 से 16 जुलाई 2023 तक अंबेडकर भवन गोपालगंज में आयोजित है।  जिसमे सारण से 40 की संख्या में बालक और बालिका खिलाड़ी राष्ट्रीय निर्णायक सुरेश कुमार रजक कोच विवेक कुमार के देख रेख में रवाना हुए। 

ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ सारण के जिला अध्यक्ष डॉ० प्रीतम यादव ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। खिलाड़ियों को रवाना करते हुए डॉ० प्रीतम यादव ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दिया और कहा सभी खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करें और अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीते, खिलाड़ियों के साथ मैं हर कदम पर साथ खड़ा हूं।

टीम में राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, करण कुमार, सुभम कुमार जैसे कई राष्ट्रीय खिलाड़ी टीम में मौजूद है। ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ सारण पहले से ही काफी अच्छा प्रदर्शन करते आई है। कई राष्ट्रीय पदक जीत कर राज्य और जिले का नाम रोशन कर चुकी है। दर्जनों की संख्या में सारण के खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट प्राप्त है। कई खिलाड़ी राष्ट्रीय निर्णायक भी है, जो राष्ट्रीय मैच में अपना महत्पूर्ण योगदान देते है।

मौके पर जिला कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश कुमार रजक, उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद, सचिव डॉ० जितेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष रवि शर्मा, सदस्य अभिषेक कुमार, ज्योति कुमारी, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद थें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें