Chhapra: बिहार राज्य अंडर एलेवन शतरंज प्रतियोगिता में छपरा की दो बहनों ने शहर का नाम रौशन किया है. मुजफ्फरपुर में खेले जा रहे तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में तान्या ने पूरे बिहार में 10 वां स्थान प्राप्त किया है. यह दोनों बहनें छपरा के पंकज कुमार वर्मा की पुत्री है.
जिला शतरंज संघ सारण ने अपने बैनर तले इन दोनों बहनों को मुजफ्फरपुर में होने वाले बिहार राज्य अंडर एलेवन चेस चैंपियनशिप 2018 में प्रतिभागी बनाया था. जहां तान्या ने पूरे बिहार में बालिका वर्ग में 10 वां स्थान प्राप्त किया है. 5 वी में पढ़ने वाली तान्या ने बताया कि उन्हें शतरंज खेलने की प्रेरणा, पड़ोस में रहने वाले एक छात्र से मिली थी ये आगे भी इसी तरह खेलना चाहती है.