आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बने बुमराह 

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बने बुमराह 

नई दिल्ली, 1 जनवरी (हि.स.)। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मेलबर्न में एक और सफल टेस्ट मैच के बाद आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जिसमें उन्होंने मैच में नौ विकेट लिए थे। सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड और आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामित किये गए बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ते हुए 907 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किये हैं।

बुमराह अब इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर डेरेक अंडरवुड के साथ सर्वकालिक सूची में संयुक्त 17वें स्थान पर हैं। इस सूची में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सिडनी बार्न्स (932) और जॉर्ज लोहमैन (931) शीर्ष पर हैं। जबकि इमरान खान (922) और मुथैया मुरलीधरन (920) तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, 837 रेटिंग पॉइंट के साथ टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। जबकि जोस हेजलवुड 843 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

2025 का पहला साप्ताहिक अपडेट जिसमें सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट और बुलावायो में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच में प्रदर्शन को भी शामिल किया गया है, कमिंस ने 283 अंकों के साथ ऑलराउंडरों की सूची में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ तीसरा स्थान हासिल किया है, जो अगस्त 2019 में हासिल किए गए उनके पांचवें स्थान से बेहतर है। ऑलराउंडरों की सूची में रवींद्र जडेजा 405 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।

मेलबर्न टेस्ट में कमिंस की 49 और 41 की पारी ने उन्हें बल्लेबाजों के बीच 10 पायदान ऊपर चढ़कर 97वें स्थान पर पहुंचा दिया है। दक्षिण अफ्रीका के मार्को जेनसन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग हासिल की है। उन्होंने दूसरी पारी में 52 रन देकर छह विकेट लिए, जिससे उन्हें पहली बार 800 रेटिंग अंक हासिल करने में मदद मिली। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने मैच में सात विकेट लेने के बाद 23वें स्थान पर फिर से रैंकिंग में प्रवेश किया है। नसीम शाह (छह स्थान ऊपर 33वें स्थान पर) और डेन पैटरसन (आठ स्थान ऊपर 46वें स्थान पर) सेंचुरियन में अपने प्रदर्शन के रैंकिंग में आगे बढ़े हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड (सात स्थान ऊपर 38वें स्थान पर) और जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट (48 स्थान ऊपर 94वें स्थान पर) भी गेंदबाजी रैंकिंग में बढ़े हैं।

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील दूसरी पारी में 84 रन बनाकर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। स्टीव स्मिथ 140 रन बनाकर तीन पायदान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 84 और 82 रन बनाकर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 854 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

सेंचुरियन में 89 और 37 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम आठ पायदान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारत के नितीश कुमार रेड्डी आठवें नंबर पर अपने शानदार शतक के बाद 20 पायदान ऊपर 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सीन विलियम्स की 154 रनों की पारी ने उन्हें 653 अंकों के साथ 19वें स्थान पर पहुंचा दिया है, जो कि 2014 में ब्रेंडन टेलर के 684 अंकों तक पहुंचने के बाद जिम्बाब्वे के किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वोच्च अंक हैं। रहमत शाह (234) और हशमतुल्लाह शाहिदी (246) की अफगानी जोड़ी क्रमशः 52वें और 57वें स्थान पर पहुंच गई है।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में, श्रीलंका के पथुन निसांका बल्लेबाजों में तीन स्थान ऊपर छठे स्थान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर (पांच स्थान ऊपर नौवें स्थान पर) और मथेशा पथिराना (आठ स्थान ऊपर 26वें स्थान पर) अपनी टी20 श्रृंखला के पहले दो मैचों के बाद गेंदबाजी रैंकिंग में ऊपर आ गए हैं, जिसमें मेजबान न्यूजीलैंड 2-0 से आगे है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें