Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत सेमरिया में शुक्रवार को श्रीनाथ बाबा स्पोटिंग क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया किया। यह क्रिकेट टूर्नामेंट भटकेशरी (जलालपुर) और छपरा के खिलाड़ियों के बीच खेला गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम रिविलगंज प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात खेल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ० राहुल राज ने श्रीनाथ बाबा स्पोटिंग क्लब के सभी सदस्यों को शुभकामना व धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी का प्रयास अत्यंत सराहनीय है। आज के इस खेल प्रतियोगिता में सभी ने अपने अथक प्रयास से इस आयोजन को सफल बनाने का कार्य किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन से नए खिलाड़ियों में भी खेल के प्रति उत्सुकता का भाव उत्पन्न होता है तथा बुद्धि बल का विकास भी। साथ ही देश दुनिया में वे इसके माध्यम से अपनी अलग पहचान भी कायम कर सकते हैं। इस प्रकार के खेल प्रतियोगिता के आयोजन से उन्हें एक नया आयाम भी मिलता है। दोनों पक्षों के प्रतिभागियों में खेल के प्रति अत्यधिक उत्साह और उमंग देखने को मिला।
अंततः छपरा की टीम को मात देते हुए भटकेशरी जलालपुर की टीम विजेता घोषित हुई। विजयी टीम के सभी प्रतिभागियों को सभी को अपना शुभकामना व मेडल सहित सहित शुभाशीष प्रदान करते हुए डॉ० राहुल राज ने उनका मनोबल बढ़ाया तथा उत्साहवर्धन भी किया और कहा कि खेल में तो हार जीत लगी रहती है, लेकिन हमें प्रयास से कभी पीछे नहीं भागना चाहिए। खेल की रोचकता वहां हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों में भी देखने को मिली। आसपास के पूरे वातावरण में क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर खुशी का माहौल नजर आया।
इस मौके पर बी० डी० सी० चंदन, बी० डी० सी० शिव जी मांझी, शिव जी मुखिया, आकाश सिंह, श्रीभगवान राय, एस० आई० एस० मणिकांत कु० मणि, एस० आई० एस० अश्वनी कुमार, शंभु बाबा, सुरेन्द्र शर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।।