#बिहार पुलिस सप्ताह-2025: पुलिस और मीडिया एकादश के बीच हुआ क्रिकेट मैच

#बिहार पुलिस सप्ताह-2025: पुलिस और मीडिया एकादश के बीच हुआ क्रिकेट मैच

Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के अवसर पर दूसरे दिन जिलास्तर पर क्रिकेट मैच का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम में किया गया। जिसमें एक तरफ पुलिस टीम एवं दूसरी तरफ मीडिया टीम थी।  पुलिस टीम के तरफ से कप्तान पुलिस अधीक्षक ने शतकीय पारी खेली एवं 4 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किये। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायधीश भी पुलिस टीम के तरफ से खेलें ।

20 ओवर के क्रिकेट मैच में पुलिस टीम द्वारा टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के 67 गेंद में नाबाद 116 रन की कप्तानी पारी के बदौलत मीडिया टीम को 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 212 रन का विशाल लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया टीम 20 ओवर में 06 विकेट गंवाकर 169 रन ही बना पाई। मीडिया टीम के तरफ से ऋतिक कुमार ने सर्वाधिक 134 रन की पारी खेली।

इस अवसर पर थानास्तर पर भगवानबाजार थाना में रक्तदान शिविर का आयोजन, जनताबाजार, भेल्दी पानापुर एवं अन्य थानों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मकेर थाना द्वारा नशा मुक्ति को लेकर प्रभात फेरी कार्यक्रम, नयागांव थाना द्वारा खेलो बिहार पुलिस के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय सम्मानिक नागरिकगण, मीडियाकर्मी, जनप्रतिनिधि, छात्र/छात्राऐं सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए एवं पुलिस पब्लिक के बीच सम्बंध बेहतर बनाने हेतु मीडिया विचार विनिमय किए। अन्य थानों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

कल दिनांक- 24.02.25 को बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के अवसर पर थानास्तर एवं अनुमंडल स्तर पर पुलिस पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें