Chhapra: बिहार अंडर 19 क्रिकेट के लिये छपरा के अरुणेश कुमार चयन हुआ है. अरुणेश कुमार छपरा के गांधी चौक निवासी नवीन किशोर के पुत्र है. सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि अरुणेश का चयन अंडर 19 में हुआ है. जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों बिहार अंडर 19 का कैम्प छपरा में 25 अगस्त से शुरू हुआ था. जिसका शुभारम्भय बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा किया गया था. जो यह कैम्प पटना में पूरा किया गया. बरसात के कारण ग्राउंड के दिक्कत के कारण पटना कैम्प कराया गया. सारण जिला के लिये गर्व की बात है कि बिहार के तरफ से 24 सदस्यीय टीम में चयन हुआ है.
बिहार अंडर 19 क्रिकेट के लिये छपरा से चुने गए अरुणेश
2021-09-13