Chhapra/Sonpur: सारण जिले द्वारा आयोजित सोनपुर मेला क्विज़ प्रतियोगिता के तीसरे सप्ताह के लकी विनर्स की घोषणा कर दी गई है। इस सप्ताह के विजेताओं में छपरा के बंटी कुमार एवं पंकज पूरी तथा अनवल (कोपा) के राजू राम शामिल हैं।
NIC में रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत इन तीनों प्रतिभागियों का चयन किया गया। चयनित विजेताओं को सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर सम्मानित किया गया, जहां उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए।
साप्ताहिक ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता में प्रत्येक सप्ताह
जिला प्रशासन, सारण द्वारा संचालित इस साप्ताहिक ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता में प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शनिवार तक जिला प्रशासन, सारण के आधिकारिक फेसबुक पेज पर सोनपुर मेला की थीम पर आधारित एक प्रश्न पूछा जाता है। सही जवाब देने वालों में से कंप्यूटर रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया के माध्यम से तीन लकी विनर चुने जाते हैं।
प्रतियोगिता के प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह के विजेताओं को पूर्व में ही सम्मानित किया जा चुका है। तीसरे सप्ताह के इन नए विजेताओं के चयन के साथ ही प्रतियोगिता की उत्सुकता और भागीदारी और अधिक बढ़ गई है।
इच्छुक प्रतिभागी आगामी सप्ताहों में भी प्रश्नों के उत्तर देकर प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं।








