जलालपुर: प्रखंड के बंगरा स्थित राजकीय सर्वोदय उच्च विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के किशोर छात्र छात्राओं का कोविड का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. 791 छात्र छात्राओं के बीच जलालपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 100 बच्चों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया.
प्राचार्य जगलाल राय ने बताया कि शेष बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए उन्होंने जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी से बात कही है. उन्होंने विद्यालय मे आने वाले बच्चों को ओमिक्रान के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मास्क पहनकर आने तथा विद्यालय में 6 जनवरी से 50% उपस्थिति की उपस्थिति के साथ शिक्षण कार्य होने की बात कही.
मौके पर शिक्षक हरषुल ब्रजेश, जितेंद्र कुमार विजय कुमार यादव सहित क ई अन्य भी थे.