Chhapra: छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म पर हेड कांस्टेबल मर्याद सिंह साथ कांस्टेबल शैलेश कुमार यादव रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा साथ जीआरपी एएसआई/ सुनील कुमार दास साथ स्टाफ के द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग किया जा रहा था. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 के पश्चिमी छोर पर स्थित ओवर ब्रिज के पास बने सीमेंट के बेंच के नीचे एक लावारिस पिठू बैग दिखाई पड़ा.
संदिग्ध होने पर समक्ष गवाह चेक किया गया तो दो प्लास्टिक के पॉलिथीन बैग में देसी शराब बरामद हुआ. जिसका वजन कराने पर पहली प्लास्टिक के पॉलिथीन बैग (देसी शराब सहित) का वजन 8 किलो 200 ग्राम एवं दूसरी प्लास्टिक पॉलिथीन बैग (देसी शराब सहित) का वजन 8 किलो 300 ग्राम हुआ. अर्थात कुल 16 किलो 500 ग्राम देसी शराब बरामद हुआ.
बिहार राज्य में शराब प्रतिबंधित है. लिहाजा जीआरपी थाना छपरा पर अज्ञात तस्कर के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 31/22 अंडर सेक्शन- 30(a) संशोधित बिहार मदध निषेध एवं एक्साइज एक्ट-2018 विरुद्ध अज्ञात दिनांक 15 2022 पंजीकृत किया गया. जिसकी जांच एएसआई जीआरपी छपरा मंजू देवी द्वारा की जाएगी.