Doriganj: बुधवार को डोरीगंज थाना क्षेत्र के दफ्तरपुर चौक के समीप इंटर के दो परीक्षार्थियों को एक ट्रक ने कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गयी. वहीं दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया.
मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी बलुआ गांव निवासी रंजीत कुमार के 17 वर्षीय पुत्र विकी कुमार व धुंधकारी राय के 17 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार बताया जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों युवक छपरा परीक्षा देने आए थे. मिथुन बायोलॉजी की परीक्षा देकर और विकी अपना सेंटर देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने शव को दफ्तरपुर चौक पर रखकर जाम कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जाम हटा शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा.