रामनवमी पर जिले में कड़ी सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर निगरानी, संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात

रामनवमी पर जिले में कड़ी सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर निगरानी, संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा रामनवमी पर्व के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया है।  

सारण जिले में रामनवमी पर्व को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 50 जुलूस लाइसेंस निर्गत किया गया है। रामनवमी जुलूस के दृष्टिगत संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलो की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

असामाजिक तत्वों पर निगरानी एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी, बलों एवं बाईक पेट्रोलिंग की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

रामनवमी पर्व के अवसर पर 810 पुलिस पदाधिकारी, 1635 पुलिस बलों (महिला/पुरुष) एवं 520 चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

सारण पुलिस ने रामनवमी पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार का नशा करना, शराब का सेवन करना, उत्पात मचाना, हुड़दंग मचाना, अश्लील एवं जाति-धर्म के आधार पर उत्तेजित तथा उन्माद फैलाने वाले गाने DJ पर तेज़ आवाज़ में बजाना एक अपराध है, ऐसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की बातें कहीं हैं।

इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी धर्म-संप्रदाय, राजनैतिक दल, जाति, समुदाय, व्यक्ति विशेष के विरुद्ध अपशब्द, हिंसा एवं उन्माद फैलाना अथवा फैलाने के लिए उत्प्रेरित करना एक दंडणीय अपराध है। ऐसे चिन्हित व्यक्ति, प्रोफाइल, पोर्टल सदैव हमारी साइबर पुलिस टीम की निगरानी में है। ऐसा करने वालों पर BNS और IT एक्ट में त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें