बनियापुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के कन्हौलो संग्राम दाहू मिया के टोला गाव मे खाना बनाने के क्रम मे आग की चंगारी से लगी आग मे हजारों की सम्पति राख हो गयी है।जहाँ ग्रामीणों की अथक प्रयास और थाना से आई फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाया गया।
घटना के संबंध मे बताया गया है कि स्थानीय असगर मिया के छत पर फुशनुमा प्लानी मे खाना बनाया जा रहा था,जहा आग की चिंगारी से आग लग गयी।जिससे खाने पिने की समग्री सहित कपड़े ,आदि जल कर खाक हो गयी।
आगलगी मे हजारों की सम्पति जल कर राख
2022-02-18