वाराणसी मंडल में विशेष ट्रेनों के माध्यम से छठ पर्व पर रेल यात्रियों की यात्रा हो रही सुगम और सुखद

वाराणसी मंडल में विशेष ट्रेनों के माध्यम से छठ पर्व पर रेल यात्रियों की यात्रा हो रही सुगम और सुखद

वाराणसी मंडल में विशेष ट्रेनों के माध्यम से छठ पर्व पर रेल यात्रियों की यात्रा हो रही सुगम और सुखद

Chhapra: भारतीय रेलवे के साथ- साथ पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल पूजा विशेष ट्रेनों के माध्यम से छठ पर्व पर रेल यात्रियों की यात्रा सुगम और सुखद बना रहा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुरूप रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों के संचलन से मार्गवर्ती स्टेशनों के यात्रियों को भी अपने गन्तव्य तक आने/जाने में बहुत सुविधा हो रही है।

इसी क्रम में छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु कल 24 अक्टूबर,2025 को वाराणसी मंडल से निम्नलिखित पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा।

1. प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को बनारस से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-01052 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को 06:35 बजे वाया वाराणसी,प्रयागराज चलाई जाएगी।

2. प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को 22:15 बजे वाया बलिया, गाजीपुर सिटी,औडिहार,बनारस चलाई जाएगी ।

3. प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं-05115 छपरा-उधना विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को छपरा से 17:45 बजे वाया बलिया,वाराणसी,प्रयागराज छिवकी चलाई जाएगी ।

4. प्रत्येक शुक्रवार एवं बुधवार को गोरखपुर से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को गोरखपुर से 13:00 बजे वाया देवरिया सदर,सीवान,छपरा चलाई जाएगी ।

5. प्रत्येक शुकवार को गोमतीनगर से चलने वाली गाड़ी सं-06530 गोमतीनगर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल(बेंगलुरू) विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को गोमतीनगर से 12:20 बजे वाया गोंडा,गोरखपुर,देवरिया सदर,मऊ,वाराणसी,ज्ञानपुर रोड चलाई जाएगी ।

6. प्रत्येक शुक्रवार को बलिया से चलने वाली गाड़ी सं-09042 बलिया-उधना विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को बलिया से 23:30 बजे वाया गाजीपुर सिटी,औडिहार,जौनपुर,वाराणसी चलाई जाएगी ।

7. प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-05634 गोरखपुर-नारंगी विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को गोरखपुर से 16:55 बजे वाया देवरिया सदर,सीवान,छपरा चलाई जाएगी ।

8. प्रत्येक शुक्रवार को कोलकाता से चलने वाली गाड़ी सं-05048 कोलकाता-बनारस विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को कोलकाता से 08:25 बजे वाया छपरा,बलिया,गाजीपुर सिटी,वाराणसी चलाई जाएगी ।

9. प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को पुणे से चलने वाली गाड़ी सं-01431 पुणे-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी पुणे से 06:40 बजे प्रस्थान कर वाया वाराणसी,जौनपुर ,औडिहार चलाई जाएगी ।

10. प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से चलने वाली गाड़ी सं-03527 आसनसोल-गोरखपुर विशेष गाड़ी आसनसोल से 13:20 बजे प्रस्थान कर वाया छपरा,सीवान,भटनी,देवरिया सदर,गोरखपुर चलाई जाएगी ।

11. प्रत्येक शुक्रवार को अम्बाला कैंट से चलने वाली गाड़ी सं-05302 अम्बाला कैंट-मऊ विशेष गाड़ी अम्बाला कैंट से 01:40 बजे प्रस्थान कर वाया गोरखपुर,देवरिया सदर, भटनी, बेल्थरा रोड,मऊ चलाई जाएगी ।

12. प्रतिदिन पटना से चलने वाली गाड़ी सं-03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी 24,अक्टूबर,2025 को पटना से 12:10 बजे वाया मसरख,दिघवा दुबौली,सिधवालिया,गोपालगंज चलाई जाएगी ।

13. प्रतिदिन थावे से चलने वाली गाड़ी सं-03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को थावे से 18:25 बजे वाया गोपालगंज,सिधवलिया,दिघवा दुबौली,मसरख चलाई जाएगी ।

14. प्रतिदिन पाटलिपुत्र से चलने वाली गाड़ी सं-05297 पाटलिपुत्र-बलिया विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को पाटलिपुत्र से 08:15 बजे वाया छपरा,गौतमस्थान,मांझी,सहतवार चलाई जाएगी ।

15. प्रतिदिन बलिया से चलने वाली गाड़ी सं-05298 बलिया-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को बलिया से 13:00 बजे वाया सहतवार,मांझी, गौतमस्थान,छपरा चलाई जाएगी ।

छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु वाराणसी मंडल के छपरा एवं बनारस रेलवे स्टेशनों पर अस्थाई यात्री आश्रय स्थल एवं पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं जिनमें यात्रियों हेतु सभी सुविधाएं यथा विद्युत प्रकाश,पंखों,शुद्ध पेय जल,मोबइल चार्जिंग,मोबाईल यूटीएस टिकटिंग,प्राथिमक चिकित्सा एवं गाड़ियों की जानकारी तथा आवश्यक सूचनाओं की जानकरी के लिए जन सम्बोधन स्पीकर्स एवं वीडियो पैनलों के समुचित प्रबंध किया गया है । सर्कुलेटिंग एरिया को वाहन फ्री रखने हेतु व्यापक प्रबंध किये गये है, जिससे त्यौहारों के समय यात्रियों का आवागमन आसान हो सके।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.