भारत स्काउट और गाइड के द्वारा मशरक में प्रारंभ हुआ प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर

भारत स्काउट और गाइड के द्वारा मशरक में प्रारंभ हुआ प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर

Chhapra/Mashrak: मशरक के एक निजी विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड सारण का प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर बड़े उत्साह के साथ आरंभ हुआ। यह शिविर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) के पत्र के आलोक में संचालित हो रहा है। इसका उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य राजीव सिन्हा एवम निर्देशक मुकेश कुमार ने संयुक्त रुप से किया।

यह प्रशिक्षण शिविर 25 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025 तक आयोजित होना है।

शिविर में प्रशिक्षक अरुण परासर,पूजा अमर,प्रणव,ऋषिका एवं आशुतोष प्रशिक्षण का कार्य कर रहे हैं। विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, दिनेश कुमार, देवेन्द्र सिंह एवं अंजली कुमारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और बच्चों को प्रोत्साहित किया।

यह प्रशिक्षण शिविर 25 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025 तक आयोजित होना है। इसमें स्काउट-गाइड बालक एवं बालिकाएँ स्काउटिंग के विभिन्न नियम, गांठें, प्राथमिक उपचार, राष्ट्रगान, झंडा गीत, ध्वज शिष्टाचार सहित अनुशासन, दल निर्माण एवं समाज सेवा की भावना से जुड़ी गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

विद्यालय के निदेशक मुकेश कुमार ने कहा कि ऐसे शिविर बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण,आत्मनिर्भरता,सामाजिक सहयोग एवं राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें