Chhapra: स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में बैठक आयोजित हुई. बैठक में दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
आगामी शनिवार 3 नवम्बर को दोपहर 2 बजे दिन में डाकबंगला रोड स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय से जनजागरण हेतु नगर-भ्रमण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है. साथ ही, सोशल मीडिया का अधिकाधिक उपयोग करते हुए विदेशी विशेषकर चीनी वस्तुओं के बहिष्कार एवं स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने हेतु जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया.
दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दीये जलाने के लिए भी जागरूकता जगाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में संयोजक ब्रजेश देशमुख, सह संयोजक दिवाकर सिंह, नगर संयोजक अनीश प्रियबुद्ध, आकाश कुमार, दीनानाथ वर्मा, अजित सिन्हा, कश्मीरा सिंह, नवलेश सिंह, अविनाश सिंह, रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे.







