Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया एवं विभिन्न दिशा-निर्देश दिए।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा 01 एवं परिवीक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल में पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को Citizen Centric Policing के साथ ही अपराध नियंत्रण, कांडो के पर्यवेक्षण / निष्पादन के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल कार्यालय के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने एवं कार्यालय में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान डेली रिर्पोट अद्यतन नहीं पाये जाने, कांडो को अनावश्यक रूप से लंबित रखने को लेकर पु०नि० बिपीन कुमार पर्यवेक्षी पदाधिकरी मढ़ौड़ा से तथा स्थानंतरण के उपरांत कांडो का प्रभार नहीं सौपने के आरोप में स०अ०नि० संतोष कुमार गुप्ता, तत्कालीन गौरा थाना से विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।