बिहार पुलिस के जवान की अचानक हुई मौत से सदमे में ग्रामवासी

बिहार पुलिस के जवान की अचानक हुई मौत से सदमे में ग्रामवासी

जलालपुर: प्रखंड के सीमावर्ती मैनपुरा में पटना में कार्यरत एक बिहार पुलिस के जवान की अचानक हुई मौत से ग्रामवासी सदमे में आ गए| मृत पुलिस जवान 36 वर्षीय रोहित कुमार मांझी पिता मतीचंद मांझी बताया गया है| परिजनो के अनुसार उसे बीती रात अचानक पेट में दर्द हुई | बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|

इस आशय की सूचना मिलने पर मैनपुरा वासी स्तब्ध रह गए |उसके व्यवहार की चर्चा सभी करने लगे |मृतक रोहित गांव में काफी लोकप्रिय था|जब भी छुट्टी पर आता था सब से मिलना गांव के सामाजिक कार्यों में विशेष रूचि रखना उसकी आदत थी| उन्होंने अपने पीछे दो पुत्रियां तथा दो पुत्र छोड़ गए हैं| उनकी अचानक हुई मौत पर समाज के गणमान्यों शिक्षक नेता राजेश तिवारी मुखिया आमिर खां,उपप्रमुख ज्ञानी साह,पूर्व मुखिया लक्षमण सिंह,उमेश कुमार कन्हैया राम ,ओमप्रकाश राय विश्वनाथ राम ने परिजनों को ढाढस बंधा अपनी संवेदना व्यक्त की

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें