Chhapra: समाजसेवी श्याम बिहारी अग्रवाल को उनकी कार्य क्षमता और सम्मेलन के प्रति समर्पण को देखते हुए बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सारण प्रमंडल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह मनोनयन बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नई कार्यकारिणी के गठन के तहत किया गया है।
अग्रवाल ने इस दायित्व का निर्वहन करने का भरोसा जताया
सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश बंसल ने श्याम बिहारी अग्रवाल को सारण प्रमंडल का उपाध्यक्ष पद सौंपा है। श्याम बिहारी अग्रवाल को सारण प्रमंडल के छपरा, सीवान, गोपालगंज, सिधवालिया, बरौली और मीरगंज का प्रभार दिया गया है। इस अवसर पर अग्रवाल ने सम्मेलन के प्रांतीय इकाई के प्रति अपनी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस दायित्व का निर्वहन करने का भरोसा जताया।
प्रांतीय अध्यक्ष राकेश बंसल और प्रांतीय मंत्री अंजनी सुरेका ने श्याम बिहारी अग्रवाल को बधाई देते हुए उनके कार्य में सहयोग का भरोसा भी दिया। इस नियुक्ति से सारण प्रमंडल में मारवाड़ी सम्मेलन के प्रति उत्साह और सक्रियता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की घोषणा के बाद पूरे सारण प्रमंडल में खुशी की लहर दौड़ गई। सारण प्रमंडल सचिव शंकर पंसारी,छपरा शाखा अध्यक्ष हरि कृष्ण चाँदगोठिया, सचिव विजय कुमार चौधरी, भगवती प्रसाद जगाती, प्रहलाद सोनी, अनिल भरतिया, जितेन्द्र जैन, सीवान शाखा अध्यक्ष कैलाश झुनझुनवाला,गोपालगंज शाखा अध्यक्ष विजय कुमार केडिया, सचिव अंकित अग्रवाल, सिधवालिया शाखा अध्यक्ष शशी केडिया, सचिव सुरेश मंत्री, बरौली शाखा अध्यक्ष दिनेश रूँगटा, सचिव मुकेश कुमार तुलस्यान, मीरगंज शाखा अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव मुरारीलाल पोद्दार बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.