अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छपरा हुआ राममय, भगवा ध्वज से सजे दुकान

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छपरा हुआ राममय, भगवा ध्वज से सजे दुकान

Chhapra: अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि पर रामलाला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश राममय हो चला है। चारों ओर भगवान श्री राम का ध्वज लगना शुरू हो गया है और इसकी बिक्री भी जोरों पर है।

रामनवमी के समय राम ध्वज और पताका के समान बाजार सज गया है और ज्यों ज्यों रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आ रही है।इसकी बिक्री भी जोरों पर हो रही है।

पूजा पाठ सामग्री वाले दुकानों के साथ साथ कपड़े बिक्री करने वाले दुकानदार भी भगवा ध्वज के साथ भगवा गमछा की बिक्री में जुट गए हैं। बाजार में छोटे बड़े सभी तरह के भगवा ध्वज प्रिंट किया हुआ, बिक्री हो रहा है।

सबसे अधिक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की तस्वीर और जय श्री राम लिखे ध्वज की है। साथ ही हनुमान जी के चित्र वाले भगवा ध्वज की खरीददारी के लिए अधिकांश युवा वर्ग सामने आ रहे हैं, जिनका स्पष्ट कहना है कि वर्षो संघर्ष के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अयोध्या में अपने घर में विराजने वाले हैं। ऐसे में दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंदिरों के साथ साथ घरों में भगवा ध्वज लगाने के लिए यह खरीददारी की जा रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें