Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र में सारण पब्लिक स्कूल के स्कूली वैन में अचानक आग लगने के अफरा तफरी मच गयी. वैन में जब आग लगी उस वक़्त बच्चे भी सवार थे और स्कूल से घर वापस जा रहे थे. हालांकि चालक ने सूझ बुझ का परिचय दिया और बच्चों को तुरंत वैन से सुरख्सित बाहर निकलने में कामयाब रहा.
मिली जानकारी के अनुसार जब यह हादसा हुआ स्कूली वैन में 10 बच्चे-बच्चियां सवार थें. जानकारी के अनुसार स्कूली वैन चालक गाड़ी खराब होने पर रोककर उसे देखने लगा. इसी बीच इंजन में तेल का पाइप लिक दिखा. जिससे आग लग गयी.
आग की लपट देखकर बच्चे वैन से कूद कर भागने लगे. गाड़ी धू-धू कर जलने लगी.
स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम वहां पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. तब तक गाड़ी जलकर राख हो गयी.
गर्मी में वाहन में आग लगने की घटनाएँ बढ़ जाती हैं. ऐसा वाहनों के सही देख रेख ना होने के कारण होता है.