लहलादपुर: प्रखण्ड क्षेत्र के दंदासपुर गांव निवासी अमरेंद्र कुमार मिश्र एवं लीला देवी का पुत्र तथा श्री डी. एन. उच्च विद्यालय, लहलादपुर का छात्र आशुतोष कुमार मिश्र ने सारण जिला में टॉपर आकर जिला का नाम रौशन किया है. उसके दादा अवध बिहारी मिश्र श्री गणेश मथुरा उच्च विद्यालय, मोरा (सिवान) में संस्कृत के शिक्षक थे.
पिता मंदिर में पुजारी तथा माता गृहणी हैं. आशुतोष नेवी या एयर फोर्स में जाना चाहता है. जिला टॉप होने का श्रेय अपने माता-पिता एवं सनविन कोचिंग को देता है. उसका प्राइमरी शिक्षा चाणक्य पब्लिक स्कूल, जनता बाजार में हुआ है.
बताते चलें कि सारण में दूसरा स्थान भगवानपुर अमन कुमार, तीसरा स्थान छपरा की पल्लवी कुमारी, चौथा स्थान सेमरिया के अनूप कुमार और पांचवा स्थान रसूलपुर के प्रदीप कुमार पांडेय ने हासिल किया.