सारण स्वीप लोगो का डीएम, डीडीसी, एसएसपी ने किया अनावरण

सारण स्वीप लोगो का डीएम, डीडीसी, एसएसपी ने किया अनावरण

सारण स्वीप लोगो का डीएम, डीडीसी, एसएसपी ने किया अनावरण

फेसबुक क्विज और निबंध प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

छोटी चिरैया बनी आकर्षण का केंद्र

डीएम ने किया हस्ताक्षर अभियान का प्रारम्भ

छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा स्वीप लोगो का अनावरण किया गया। गुरुवार को शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल द्वारा संयुक्त रूप से स्वीप लोगो का अनावरण किया गया। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, पंचायती राज पदाधिकारी रवि कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक पूजा कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस किरण शर्मा, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा कुमारी, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलार, सहित जिले के वरीय पदाधिकारी के साथ स्वीप कोषांग के संतोष कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह मौजूद थे।

मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर जाएं अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें: जिलाधिकारी

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सारण में 6 नवंबर को मतदान है, इस चुनाव में जन भागीदारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा स्वीप लोगो के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं को 6 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की जा रही है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जागरुकता को लेकर क्विज, निबंध, रील्स बनाने सम्बंधी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। सभी मतदाता स्वयं और दुसरे को भी प्रेरित कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है।

लो वीटीआर वाले मतदान केंद्रों पर चल रहा विशेष अभियान

वहीं उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में 6 नवंबर को सारण के सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से पूर्व के चुनाव में लो वीटीआर वाले मतदान केदो को चिन्हित कर अभियान चलाते हुए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है।

ELC क्लब के छात्र घर घर जाकर मतदाताओं को कर रहे है जागरूक: डीडीसी

स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने बताया कि सारण जिले में सभी उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में ईएलसी क्लब द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान की अपील की जा रही है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका और सहायिका द्वारा जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं से 6 नवंबर को मतदान करने की अपील की जा रही है।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक पूजा कुमारी ने बताया कि सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर नोडल प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जिनके द्वारा सभी पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

फेसबुक निबंध प्रतियोगिता प्रतियोगिता के विजेता अंकित कुमार सिंह को किया गया पुरस्कृत

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चलाए जा रहे फेसबुक निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इसुआपुर प्रखंड के महुली गांव निवासी अंकित कुमार सिंह को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं घड़ी, स्पीकर देकर सम्मानित किया गया। बताते चले कि विगत 7 से 10 अक्टूबर तक सारण जिला प्रशासन के फेसबुक पेज के माध्यम से निबंध प्रतियोगिता आयोजित करते हुए आलेख की मांग की गई थी। जिसमें 58 प्रतिभागियों ने ईमेल के माध्यम से अपने-अपने आलेख भेजे थे। प्राप्त आलेखों में से त्रिस्तरीय कमिटी द्वारा निबंध प्रतियोगिता के विजेता का चयन किया गया।

लोकतंत्र क्विज प्रतियोगिता के प्रथम सप्ताह के विजेता बने संजीत कुमार राम जिलाधिकारी ने किया पुरस्कृत

मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से सारण जिला प्रशासन द्वारा फेसबुक के माध्यम से लोकतंत्र क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विगत सप्ताह आयोजित क्विज प्रतियोगिता में रेंडमाइजेशन के जरिए प्रथम स्थान पाने वाले मसरख निवासी संजीत कुमार राम को जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, घड़ी एवं स्पीकर देकर पुरस्कृत किया गया।

बताते चले कि मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सारण डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन फेसबुक पेज पर प्रतिदिन निर्वाचन संबंधी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विगत सप्ताह आयोजित क्विज प्रतियोगिता में कुल 1027 प्रतिभागियो में से 823 प्रतिभागियों ने सही उत्तर दिया था। सही उत्तर देने वाले सभी प्रतिभागियों में से एनआईसी द्वारा रेंडमाइजेशन कर प्रथम पुरस्कार के लिए चयन किया गया। जिसमें मशरक निवासी सुजीत कुमार राम का चयन किया गया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि फेसबुक पर लोकतंत्र क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सारण के सभी निर्वाचक भाग लेकर पुरस्कार पा सकते हैं।

हस्ताक्षर अभियान के जरिए जिलाधिकारी ने लोगों से मतदान की अपील की

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शहर के प्रेक्षा गृह में आयोजित स्वीप लोगों अनावरण कार्यक्रम के दौरान आगामी 6 नवंबर को आयोजित मतदान को लेकर हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर जिलाधिकारी अमन समीर ने मतदाताओं से मतदान की अपील की। इस दौरान वहां बने सेल्फी प्वाइंट पर जिलाधिकारी ने “मेरा वोट मेरा अधिकार” चिन्ह को दिखाते हुए सभी सारणवासियों से लोकतंत्र में अपने कर्तव्य के निर्वहन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया।

विधानसभा चुनाव के शूभांकर छोटी चिरैया बनी आकर्षण का केंद्र

भिखारी ठाकुर परीक्षा प्रेक्षा गृह में स्वीप लोगों अनावरण कार्यक्रम के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुभंकर छोटी चिरैया लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। छोटी चिरैया के साथ उपस्थित महिलाओं ने खूब सेल्फी ली। वहीं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका द्वारा छोटी चिरैया शुभंकर की रंगोली भी बनाई गई। इस रंगोली के समक्ष जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, वरीय उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सहायक निदेशक, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सारण सिविल सर्जन ने फोटोग्राफी भी कराई। इसके बाद लोगों ने सेल्फी ली।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.