एकजुट होकर संघर्षशील होने की जरूरत: डॉ रणजीत

एकजुट होकर संघर्षशील होने की जरूरत: डॉ रणजीत

Chhapra: स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव प्रो (डॉ) रणजीत कुमार ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के परसा प्रखंड के कई विद्यालयों का दौरा किया. दौरा के दौरान शिक्षकों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना.

भावी उमीदवार प्रो (डॉ) रणजीत कुमार ने समान काम समान वेतन, भविष्य निधि कटौती, सेवांत लाभ आदि मुद्दों पर शिक्षकों के लिए मजबूती से संघर्ष करने का वादा किया. डॉ कुमार ने बताया कि शिक्षक जो आज नियोजन का दंश झेल रहे है. उसके लिए वर्तमान विधान पार्षद जबाब देह है. 

उन्होंने कहा कि शिक्षक हितो की सौदेबाज़ी करते हुए 2006 में सरकार से समझौता कर लिया कि नियमित शिक्षक के अवकाश ग्रहण करते ही वह पद ही समाप्त हो जायगा. जब स्थायी पद ही नही रहेगा तो स्थायी नियुक्ति कैसे होगी. शिक्षकों को जो आज तक हासिल हुआ है वह संघर्ष से ही हुआ है. इसलिए अपने हक- हकूक के लिए सामाजिक पहचान को भूल कर एक जुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है.

डॉ कुमार ने बताया कि किसी भी राजनीतिक दल के एजेंडे में शिक्षा और शिक्षक नही है. ऐसी परिस्थिति में शिक्षकों के समस्याओ के समाधान हेतु ऊर्जावान संघर्षशील एवं ईमानदार नेतृत्व की जरूरत है. शिक्षकों ने डॉ रणजीत कुमार को तन मन धन से साथ देने का वादा किया.

इस दौरान पी.एन कॉलेज परसा के प्रचार्य डॉ पुष्प राज गौतम, डॉ संजय सिंह, विष्णु कुमार सयुक्त सचिव B S T A छपरा, शिक्षक नेता पंकज कुमार,संजय राय, विकास यादव, अरविन्द कुमार यादव, रंजन कुमार, छात्र नेता झोझा राय आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें