Chhapra: सारण पुलिस ने सोनपुर थाना क्षेत्र से अपहृत एक बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।
बताया जाता है कि दिनांक-11 जून 2024 को दोपहर 12:00 बजे सोनपुर थानान्तर्गत आयुष कुमार, उम्र-07 वर्ष के अपहरण हो जाने की सूचना उसके परिजन के द्वारा सोनपुर थाना को दी गई।
घटना के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार अपहृत बच्चा की बरामदगी एवं कांड का उद्भेदन करने के लिए एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान करते हुए अपहृत बच्चा आयुष कुमार को आरा जंक्शन से सकुशल बरामद किया है।
वहीं is घटना में संलिप्त एक अपराधी शिवम कुमार, पिता राजदेव राय, सा० जलालपुर, थाना डोरीगंज, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम में पु०नि० राजनंदन, थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।