Rivilganj: सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर मुख्य्मंत्री चिकित्सा कोष से कैंसर पीड़ित को इलाज के लिए 60 हज़ार रुपये स्वीकृत किया गया. रिविलगंज की इनई निवासी कुमुद देवी कैंसर रोग से पीड़ित हैं. स्वीकृति पत्र देते हुए भाजपा के धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि उनका इलाज इंदिरा गांधी आयुर्वेद संस्थान में चल रहा है.
स्वीकृति पत्र सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में वार्ड सदस्य विजय सिंह,रंजन कु रंजीत सिंह के हाथो पीड़ित कुमुद देवी के हाथ में स्वीकृति पत्र में दिया गया. स्वीकृति पत्र मिलने से परिवार के लोगो ने माननीय सांसद को इसके लिए आभार ब्यक्त किया.