BPSC परीक्षा को लेकर सीवान-मुजफ्फरपुर एवं छपरा- पाटलिपुत्रा के मध्य एकल यात्रा हेतु अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचलन
Chhapra; रेलवे प्रशासन द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग की अर्हता परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी यात्रियों की सुविधा हेतु सीवान-मुजफ्फरपुर एवं छपरा- पाटलिपुत्रा के मध्य एकल यात्रा हेतु अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचलन 13 सितम्बर, 2025 को निम्नवत किया जायेगा।
गाड़ी सं-05328 सीवान-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 13 सितम्बर, 2025 को सीवान से 16:00 बजे प्रस्थान कर दुरौन्धा से 16:20 बजे,एकमा से 16:35 बजे,छपरा से 17:05 बजे, बड़ागोपाल से 17:35 बजे,दिघवारा से 17:46 बजे, सीतलपुर से 17:52 बजे,नयागाँव से18:00 बजे,सोनपुर से 18:20 बजे,हाजीपुर से 18:28 बजे,सराय से 18:46 बजे,गोरौल से 19:00 बजे,राम दयालु नगर से 19:15 बजे छूटकर 20:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी।
गाड़ी सं-05344 छपरा-पाटलिपुत्रा अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 13 सितम्बर, 2025 को छपरा से 16:30 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 16:40 बजे, गोल्टेंनगंज से 17:00 बजे,बड़ागोपाल से 17:10 बजे,दिघवारा से 17:30 बजे,सीतलपुर से 17:38 बजे,नयागाँव से 17:48 बजे,परमानंदपुर से 17:58 बजे, भरपुरा पहलेजाघाट से 18:15 बजे छूटकर 19:00 बजे पाटलिपुत्रा पहुँचेगी।
उक्त गाड़ियाँ साधारण द्वितीय श्रेणी (अनारक्षित) एवं मेमू कोचों से संचालित की जाएँगी ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.