Chhapra: ITBP कैम्प कोठेयां सारण द्वारा आयोजित कार्यक्रम देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 144 वीं जयंती के मौके पर माँझी विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर पंडित महेन्द्र मिश्र चौक से ITBP कैम्प तक ‘एकता दौड़’ (रन फॉर यूनिटी) को हरी झंडी दिखाकर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने रवाना किया.
इस ‘एकता दौड़’ में युवा नेता अमरजीत कुमार सिंह, ITBP जवान तथा स्कूल के छात्र, छात्राएं सांसद के साथ में दौड़ लगाया.





