RSA ने दावत-ए-इफ्तार का किया आयोजन

RSA ने दावत-ए-इफ्तार का किया आयोजन

Chhapra: आर एस ए के द्वारा रमजान के पवित्र माह में नंदलाल सिंह कॉलेज दाऊदपुर के महाविद्यालय प्रभारी अरमान खान के द्वारा दाउदपुर में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया. जिसमें रोजेदारों के अलावा बड़ी संख्या में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी शिरकत कर एकता एवं प्रेम का संदेश दिया.

इस मौके पर अरमान खान ने कहा कि यह पवित्र माह सभी के लिए नेकी एवं बरकत की दुआएं लेकर आता है. सभी धर्म के लोगों को मिलजुल कर रहना चाहिए. इससे समाज एवं देश दोनों की तरक्की होगी. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अराजकता से मुक्ति के लिए दुआ भी की गई. छात्रों का आर्थिक शोषण ना हो शैक्षणिक माहौल कायम हो. इसके लिए सभी रोजेदार अल्लाह से दुआ की.

रोजा इफ्तार के अवसर पर शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल, डॉक्टर हरिमोहन कुमार पिंटू, आर एस ए के सह संयोजक मनीष पांडे मिंटू, महासचिव विशाल सिंह, विद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू, राम जयपाल महाविद्यालय छपरा छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष कुमार, फिरोज अली, समीम खान, राजा खान, छोटू खान सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें