गोपालगंज, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के थावे थाना क्षेत्र स्थित एनएच-531 पर डायट कॉलेज के पास मंगलवार को वाहन जांच के दौरान प्रशासनिक टीम ने बड़ी कार्रवाई की। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सीआरपीएफ जवानों ने जांच अभियान के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन से 12 लाख 49 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए।
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार एक महिला के पर्स से यह राशि मिली। टीम द्वारा पूछताछ में महिला इस रकम का संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी।
इसके बाद मौके पर मौजूद सीओ कुमारी रूपम शर्मा, थानाध्यक्ष वरूण कुमार झा एवं प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट ने जब्ती की प्रक्रिया पूरी की और पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की।
जिला प्रशासन के अनुसार, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में अवैध धन, शराब और अन्य सामग्री की रोकथाम के लिए वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बरामद धनराशि के स्रोत की जांच के लिए मामला संबंधित निर्वाचन कोषांग को भेजा गया है।

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																





                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				