वाराणसी मंडल  पर 2253 किलो वाट क्षमता (के.डब्ल्यू.पी.) के रूफ टॉप सोलर पैनल स्थापित

वाराणसी मंडल  पर 2253 किलो वाट क्षमता (के.डब्ल्यू.पी.) के रूफ टॉप सोलर पैनल स्थापित

वाराणसी मंडल  पर 2253 किलो वाट क्षमता (के.डब्ल्यू.पी.) के रूफ टॉप सोलर पैनल स्थापित

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर सुनियोजित प्रयासों से ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के अपेक्षित परिणाम मिल रहे हैं। इससे वाराणसी मंडल पर ऊर्जा के गैर पारम्परिक स्रोत सौर ऊर्जा का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है साथ ही ऊर्जा दक्ष उपकरणों का प्रयोग सुनिश्चित कर ऊर्जा खपत में बचत की जा रही है। रेलवे स्टेशन भवनों, कार्यालय भवनों की छतों, सर्विस भवनों, चिकित्सालय, प्रशिक्षण केंद्रों, कोचिंग कॉम्प्लेक्स, कारखाना, अतिथि गृह, विश्रामगृह, प्रेक्षागृह एवं समपार फाटक आदि पर सोलर पैनल लगाये गये हैं।

वाराणसी मंडल पर अप्रैल,2025 तक कुल 2253 किलो वाट क्षमता (के.डब्ल्यू.पी.) के रूफ टॉप सोलर पैनल स्थापित किये गये हैं, जिससे वर्तमान वित्त वर्ष में माह अप्रैल तक 3.94 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया गया, जो कि वर्ष-2024 के समान अवधि में उत्पादित किये गये सौर ऊर्जा से 2.59% अधिक है । इस सौर ऊर्जा के उत्पादन से लगभग रू. 21,30,561 का रेल राजस्व की बचत हुई ।

वित्त वर्ष 2025-26 में माह अप्रैल तक वाराणसी मंडल द्वारा कुल 519 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लान्ट स्थापित किये गये है, जिसमें बनारस स्टेशन पर 141 किलोवाट,मऊ स्टेशन पर 71 किलोवाट,वाराणसी सिटी कोचिंग डिपो में 60 किलोवाट,बलिया स्टेशन पर 146 किलोवाट,मसरख स्टेशन पर 40 किलोवाट,गोपालगंज स्टेशन ओर 35 किलोवाट एवं थावे स्टेशन पर 26 किलो वाट क्षमता (के.डब्ल्यू.पी.) के रूफ टॉप सोलर पैनल लगाये जा चुके हैं । NGT के मानकों के अनुरूप वाराणसी मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी वर्ष 2025-26 में रूफ टॉप सोलर पैनल लगाये जाने की प्रक्रिया प्रगतिशील है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें