सारण में सड़क हादसों में एक बच्चा समेत 3 की मौत

सारण में सड़क हादसों में एक बच्चा समेत 3 की मौत

Chhapra:जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में एक बच्चा समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जिले के रिविलगंज, गरखा और डोरीगंज में हुए सड़क हादसों में 4 साल के बच्चा समेत 3 लोगों की जान चली गई.

डोरीगंज के मुसेपुर में ट्रेक्टर के ठोकर से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर आगजनी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर जाम हटवाया. मृतक डोरीगंज थानाक्षेत्र के मुस्सेपुर गाँव निवासी श्रवण कुमार सिंह का 5 वर्षीय पुत्र विमान कुमार बताया जाता है.  प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दोनो पिता पुत्र सुबह एक साथ गाँव की ही सड़क पर टहलने निकले थे. जिसके दौरान विमान अपने पिता की अंगूली पकड़ साथ साथ चल रहा था कि इसी बीच पीछे से गाँव के रास्ते आ रही गिट्टी लदी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बच्चे को अपनी चपेटे मे ले रौदते हुए आगे निकल गया. जिससे बच्चे ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

दूसरी घटना में छपरा- मांझी रोड पर रिविलगंज के समीप अनियंत्रित ट्रक के कुचलने से एक युवती की मौत हो गई. मृतक युवती  श्वेता कुमारी छपरा शहर  के गुदरी राय चौक निवासी सुरेंद्र राय की पुत्री बताई जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार वह स्वास्थ्य  विभाग में कार्यरत थी. रविवार की सुबह ड्यूटी पर जाने के दौरान ट्रक के कुचलने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

वहीं तीसरी घटना गरखा की है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक साईकिल सवार युवक को ठोकर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें