Chhapra: छपरा-खैरा मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया। जिससे बाइक चला रहा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में ग्रामीण सदर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसके मौत हो गई। मृतक की पहचान सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र पटेढ़ा तुजारपुर गांव निवासी मोहम्मद यासीन मियां के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तौहीद उर्फ़ पेंटर के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तौहिद उर्फ पेंटर अपनी बहन को लेकर उसके ससुराल छोड़ने भेल्दी थाना क्षेत्र के कपशहर गांव जा रहा था । इसी बीच खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर पोखरा के समीप अनियंत्रित बस ने भाई बहन दोनों को रौंद दिया।
हालांकि इस घटना में बहन को मामूली चोट आई है। वही गंभीर रूप से घायल भाई की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई।घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। घायल बहन का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।