Chhapra: सारण जिले के मशरक-मलमलिया एसएच- 73 पर बहरौली गांव में बस पलटने से उसमें सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर मशरक थानाध्यक्ष रतनेश कुमार वर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहां इलाज चल रहा है.
इलाज के दौरान करीब आधे दर्जन गंभीर रूप से घायल यात्रियों को छपरा रेफर कर दिया गया. बस गोपालगंज से पटना जा रही थी. घटना सुबह करीब तीन बजे की बतायी जा रही है.
घायलों के नाम
चंदन राम 20 पिता जवाहर राम सलेपुर थाना बिसंबरपुर गोपालगंज, सरिता देवी 27 पति रीतलाल पासवान बिजयहाता सिवान, पप्पु सिंह 30 पिता बिनोद सिंह चैनपट्टी थाना गोपालगंज, बिनीता देवी 30 पति पप्पु सिंह चैपपट्टी गोपालगंज, सुरेन्द्र चौरसिया 49 पिता बुन्नीलाल चौरसिया गोपालगंज मौनिया चौक, धनंजय शर्मा 36 पिता सच्चिदानंद शर्मा बरदहिया मढौरा सारण, म. कासिम 60 पिता फैजुल्लाह हुसेन केसर कोड़र थाना थावे गोपालगंज, मोहन माॅझी 40 पिता विश्वनाथ माॅझी, उदंत राय, बंगरा थावे गोपालगंज, कृष्णा नंद यादव 31 पिता वकील यादव उपर छंटा थाना थावे,रोहित कुमार 18 पिता धर्मनाथ भगत बरहनी बाजार थाना सिवान.