अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत
इसुआपुर : छपरा-सतरघाट मुख्य मार्ग पर पुरसौली यात्री शेड के समीप छपरा से मसरख की ओर जा रही एक अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक साइकिल सवार अधेड़ को रौंदा डाला. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के मोहनलाल ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र हरे कृष्णा ठाकुर के रूप में हुई है.
मृतक इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव अपने ससुराल आए थे. जहां से घर लौटने के क्रम में वे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया. ज़हां से उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. हालांकि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
इसुआपुर पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. वहीं लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. मृतक के परिजनों का रो रो के हाल बुरा है.







